सारस न्यूज, किशनगंज।
बिहार राज्य भारत स्काउट एवं गाइड किशनगंज के तत्वाधान में +2 नेशनल उच्च विद्यालय किशनगंज में पांच दिवसीय भारत स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का आज विधिवत शुभारम्भ किया गया। जहां शिविर का शुभारम्भ विद्यालय के प्रधानाध्यापक मो शमी अख्तर विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ स्काउट गाइड ध्वज को फहराकर किया।
वहीं मौके पर मौजूद जिला संगठन आयुक्त सुशिल कुमार गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया की इस शिविर के दौरान स्वतन्त्रता दिवस को ध्यान में रखते हुए परेड टीम का चयन किया जायगा साथ ही साथ चयनित स्काउट एवं गाइड के छात्र छात्राओं की एक टुकड़ी को स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर परेड हेतु खगरा स्टेडियम में उतार कर कार्यकर्म को सफल बनाने का संकल्प लिया गया। उपरोक्त अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षकों ने छात्र छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा की अधिक से अधिक छात्र छात्रा इस प्रशिक्षण में सम्मिलित होकर अपने आपको अनुशाषित एवं देशभक्त व राष्ट्रहित में कार्य कर स्वयं को सफल बनावे।
मौके पर मुख्य रूप से विद्यालय के प्रधानाध्यापक, शिक्षक -शिक्षिका, जिला संगठन आयुक्त, शिविर सहयोगी प्रदीप कुमार साह, देवाशीष चटर्जी सहित अन्य कर्मी मौजूद रहे।