राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।
किशनगंज उत्पाद विभाग द्वारा जिले में लगातार मद्य निषेध अधिनियम के विरोध में कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई के तहत किशनगंज जिले के विभिन्न चेक पोस्ट पर जांच अभियान चलाया गया। जांच अभियान के दौरान उत्पाद विभाग द्वारा विभिन्न चेक पोस्ट से शराब बरामद की गई, जिसका बुधवार को 4050 लीटर विदेशी शराब का विनष्टीकरण किया गया।