राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।
किशनगंज उत्पाद विभाग द्वारा लगातार जिले में शराब पीने व शराब तस्करी के विरुद्ध जांच अभियान चलाया जा रहा है। वहीं, उत्पाद विभाग द्वारा कार्रवाई करते हुए उत्पाद निरीक्षक अमृत कुमार गुप्ता ने अपनी टीम के साथ किशनगंज जिले के कोचाधामन थाना अंतर्गत महाडिगी से 212 लीटर विदेशी शराब बरामद की और कार को जब्त किया। इस दौरान कार चालक तस्कर, शराब से लदी कार छोड़कर फरार हो गया।
उत्पाद निरीक्षक मनीष सक्सेना ने बताया कि मस्तान चौक पर हमारी टीम में शामिल उत्पाद निरीक्षक अमृत कुमार गुप्ता अपनी टीम के साथ जांच अभियान चला रहे थे। इसी दौरान सामने से एक कार आ रही थी जिसे रुकने का इशारा किया गया, लेकिन कार चालक ने हमारी टीम को देखकर गति बढ़ा दी। हमारी टीम ने कार का पीछा किया लेकिन तब तक कार चालक कार को मकई के खेत की दिशा में खड़ी कर फरार हो गया।
टीम द्वारा कार की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान कार से 212 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई और कार को जब्त कर लिया गया। आगे की कार्रवाई की जा रही है।