• Mon. Sep 15th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

24 सितंबर को नेपाल के मोरांग में अंतरराष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता संपन्न, शतरंज में पुरस्कृत हुई नन्हीं धान्वीं।

सारस न्यूज टीम, किशनगंज।

24 सितंबर को मोरांग, नेपाल में संपन्न हुई अंतरराष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता में नेपालगढ़ कॉलोनी निवासी आठ वर्षीया शतरंज खिलाड़ी पुरस्कृत हुई हैं। शतरंज प्रशिक्षक कमल कर्मकार व दिव्या कर्मकार की पुत्री तथा बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के वर्ग 2 की छात्रा धान्वी को जिला शतरंज संघ के सदस्यों के द्वारा लगातार बधाइयां मिल रही हैं। संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता ने बताया कि प्रतियोगिता में नेपाल, बांग्लादेश एवं भारत से लगभग 150 चुनिंदा सक्षम खिलाड़ियों ने भाग लिया।

इनमें से अपने जिले के खिलाड़ियों में मुकेश कुमार 9 में 5.5, जबकि रोहन कुमार, धान्वी कर्मकार, सूरोनॉय दास, दिव्या कर्मकार ने क्रमशः 5, 3.5, 3.5 एवं 3 अंक अर्जित करने में सफलता पाई। इस प्रतियोगिता के अंडर-9 आयुवर्ग में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर धान्वी को पदक के साथ-साथ नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इतनी छोटी आयु में विभिन्न प्रतियोगिताओं के पुरस्कार सूची में लगातार स्थान बनाने के लिए धान्वी को निरंतर बधाइयां मिल रही हैं।

बधाई देने वाले पदाधिकारियों में संघ के कार्यकारी अध्यक्ष जुगल किशोर तोषनीवाल, संरक्षक टीटू बदवाल, उपाध्यक्षगण यथा कमल मित्तल, उदय शंकर दुबे, मनोज गट्टानी, बिमल मित्तल, अंकित अग्रवाल, सुनील कुमार अग्रवाल, डॉक्टर एमएम हैदर, विनीत अग्रवाल, दीप कुमार, सुनील कुमार जैन, रबि राय, डॉ शेखर जालान, आलोक कुमार, मनीष कासलीवाल, मुनव्वर रिजवी, डॉक्टर सौरभ कुमार, श्रवण कुमार सिंघल, संजय किल्ला एवं पदम जैन प्रमुख हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *