सारस न्यूज, किशनगंज।
आगामी 25 जनवरी को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाएगा। इसको लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी किशनगंज श्रीकांत शास्त्री द्वारा आदेश जारी कर कई आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया है।
इस अवसर पर जिला अंतर्गत सभी विभागों व कार्यालयों में कार्यरत सभी पदाधिकारी तथा कर्मी को कार्यालय प्रधान द्वारा मतदाताओं द्वारा ली जाने वाली शपथ दिलाई जाएगी। साथ ही साथ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा “मैं भारत हूँ” गीत का विमोचन भी किया जाना है। जिले के सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों द्वारा शपथ लिए जाने के साथ इसे चलाया जाना है। इस वर्ष मतदाता दिवस के अवसर पर प्रमुख थीम वोट जैसा कुछ नही, वोट जरूर डालेंगे हम है।
किशनगंन जिले में जिला स्तर एवं अनुमंडल और प्रखंड स्तर पर तथा सभी मतदान केन्द्रों पर भी राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन करने का निर्देश दिया गया। जिलास्तरीय समारोह का आयोजन अंबेडकर नगर भवन (टाउन हॉल) में अपराह्न 01.00 बजे से निर्धारित है। अनुमंडल स्तर पर मतदाता दिवस समारोह का आयोजन अनुमंडल पदाधिकारी एवं प्रखंड स्तर पर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित होकर मतदाताओं को शपथ दिलायेंगे। साथ ही साथ सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी अपने स्तर से अपने-अपने प्रखंड अन्तर्गत सभी मतदान केन्द्रों पर बी.एल.ओ. द्वारा इस समारोह को आयोजित करने एवं सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार कराने हेतु निर्देशित किया गया है।