राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज जिले के पौआखली और सुखानी थाना की पुलिस ने जिया पोखर थाना पाठामारी के पुलिस पदाधिकारी के सहयोग से गुप्त सूचना के आधार पर कदो गांव में छापेमारी अभियान चलाया। वही छापेमारी के दौरान 259 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद किया साथ ही दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार व्यक्ति में नदीम अख्तर, राहीद आलम कादो गांव थाना सुखानी जिला किशनगंज का शामिल है।