Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

26 से 30 सितम्बर तक चलेगा पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान

शशि रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।

किशनगंज जिले में पांच दिन तक चलने वाले पल्स पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम का शुभारंभ रविवार को जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश के द्वारा शहर के खगड़ा करबला वार्ड संख्या 32 में शिशुओं को पोलियो ड्रॉप पिलाकर की गई। यह अभियान 26 सितम्बर से 30 सितम्बर तक जिले के सभी प्रखंडों मे चलेगा। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने कहा यह दो बूंद बच्चों को पोलियो जैसे गंभीर रोग से बचाएगी। नवजात शिशुओं में विकलांगता होने के प्रमुख लक्षणों में से एक हैं पोलियो, जिससे ग्रसित होने पर शिशु उम्र भर के लिए लाचार हो जाता है। अभियान के तहत शत-प्रतिशत बच्चों का टीकाकरण सफलतापूर्वक संपन्न करना पहली प्राथमिकता है। अतः यह हम सब नैतिक जिम्मेदारी है कि अपने और समुदाय के पांच वर्ष से कम आयु के नौनिहालों को पोलियो की दवा जरूर पिलाएं तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाये अभियान को सार्थक कर पोलियो को जड़ से खत्म करें। उन्होंने बताया कि दक्षिण-पूर्व एशिया समेत भारत को 2014 से ही पोलियो मुक्त घोषित किया गया है पर आस-पड़ोस के देश जैसे पाकिस्तान, अफगानिस्तान आदि देश अभी भी पोलियो से ग्रसित हैं। वहां से आने वाले लोगों द्वारा यह भारत में भी फैल सकता है। इसलिए हमें सावधान रहना जरूरी है जिसके लिए अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने जिले के निवासियों से अपील करते हुए कहा कि आपलोग अपने बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए उन्हें पोलियो की दवा पिलाकर अभियान को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाये। उद्घाटन के दौरान अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुरेश प्रसाद, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ मंजर आलम , जिला कार्यक्रम प्रबन्धक डॉ मुनाजिम, यूनिसेफ के एसएमसी एजाज अफजल प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कश्यप, स्वास्थ प्रशिक्षक राजीव कुमार, पाथके मो आदिल, एवं सिफार के जिला समन्वयक सहित कई अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *