Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ग्यारह केंद्रों में चल रही पहले चरण की सिपाही भर्ती लिखित परीक्षा में 2903 परीक्षार्थी हुए शामिल, 808 रहे अनुपस्थित।

राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।

जिला मुख्यालय के ग्यारह केंद्रों में बुधवार को केंद्रीय चयन पर्षद द्वारा संचालित पहले चरण की सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा कदाचारमुक्त सम्पन्न हुई। परीक्षा में दूसरे की जगह शामिल होने के आरोप में दो फर्जी अभ्यर्थियों को पकड़ा गया। परीक्षा में 2903 परीक्षार्थी शामिल हुए व 808 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा पहली पाली में 12 बजे से शुरू होकर 2 बजे सम्पन्न हुई। छह चरणों में परीक्षा होनी है। बुधवार को पहले चरण की परीक्षा सम्पन्न हुई। परीक्षार्थी परीक्षा से दो घंटे पूर्व ही केंद्र पहुंचने लगे थे। मुख्य द्वार पर चेकिंग के बाद ही परीक्षार्थियों को केंद्र के अंदर प्रवेश दिया जा रहा था। गर्ल्स हाई स्कूल, लाइन उर्दू मिडिल स्कूल, जगन्नाथ मिडिल स्कूल, आर. के. साहा महिला कॉलेज, नेशनल हाई स्कूल सहित 11 केंद्रों में परीक्षा हुई। कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन को लेकर प्रशासन व पुलिस के अधिकारी परीक्षा केंद्रों का जायजा ले रहे थे। एसडीपीओ वन गौतम कुमार परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर रहे थे। परीक्षा केंद्रों में मोबाइल लेकर प्रवेश करना वर्जित था। केंद्र से 200 मीटर की दूरी पर धारा 144 लागू थी। वहीं, परीक्षार्थियों के अभिभावक मंदिरों व केंद्र के पास स्थित स्थानों में शरण लिए हुए थे। परीक्षा समाप्ति के बाद बस स्टैंड में अत्यधिक भीड़ जमा हो गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *