Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

34 वर्षों तक प्रशासनिक सेवा में रहने के पश्चात 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त होंगे पूर्णिया आयुक्त, जिला प्रशासन किशनगंज द्वारा समारोह आयोजित कर किया सम्मानित।

सारस न्यूज, किशनगंज।

34 वर्षों तक सफलतापूर्वक प्रशासनिक सेवा में रहने के पश्चात 31 दिसंबर को पूर्णिया प्रमंडल, पूर्णिया के आयुक्त गोरखनाथ सेवानिवृत्त होंगे। इस अवसर बुधवार देर शाम किशनगंज जिला अतिथि गृह में आयोजित सेवानिवृत – सह- सम्मान समारोह में आयुक्त गोरखनाथ को डीएम-एसपी सहित जिले के समस्त पदाधिकारियों ने इन्हें सम्मानित करते हुए उनके कार्यकाल की एक स्वर में भूरी-भूरी प्रशंसा की।
उक्त सम्मान समारोह में जिले के प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों से लेकर जिलास्तरीय पदाधिकारियों ने भाग लिया।
सर्वप्रथम आयुक्त गोरखनाथ के आगमन पर डीएम एसपी के द्वारा पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। तत्पश्चात आयुक्त गोरखनाथ को सरप्राइज़ देते हुए केक काटने का निमंत्रण दिया गया। श्री गोरखनाथ आयुक्त, पूर्णिया प्रमंडल पूर्णिया का अवतरण दिवस 28 दिसंबर है। केक काटकर सभी पदाधिकारियों ने आयुक्त को अवतरण दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दीं।

सम्मान समारोह पर जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने आयुक्त गोरखनाथ की सेवा और कार्यशैली की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए कहा कि कमिश्नर सर के प्रशासनिक अनुभवों का लाभ जिला प्रशासन के साथ-साथ प्रमंडल अंतर्गत सभी जिला को मिला है। कई चीजों विशेष कर नियम एवं प्रावधान के अनुसार कार्य संस्कृति विकसित करने आदि कार्य पर उनका मार्गदर्शन मिलता रहा है। उन्होंने कहा कि उनकी दैनिक क्रियाकलापों से वे काफी प्रभावित हुए है। डीएम ने आयुक्त गोरखनाथ के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए सेवानिवृति के बाद उन दायित्व को पूरा करने का सुझाव दिया, जिनका निर्वहन सेवा की व्यस्तता के कारण नहीं किया जा सका।
पुलिस अधीक्षक डॉ इनाम उल हक मेंगनू ने भी उनके प्रशासनिक अनुभवों एवं उनसे प्राप्त होने वाले दिशा निर्देश की तारीफ किया और उनके कार्यशैली को सभी से अपनाने की बात कही। मौके पर डीडीसी मनन राम, एडीएम अनुज कुमार सहित अन्य ने भी शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर आयुक्त गोरखनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि सेवा में बहुत कुछ सीखने को मिलता है। कई प्रकार के उतार चढ़ाव आते हैं, परंतु आदमी को आगे बढ़ते रहना चाहिए। सेवा के दिनों में जल संसाधन विभाग, स्वास्थ्य विभाग में अपने सेवा काल की चुनौतियों को भी उन्होंने याद किया और कहा कि स्थान, काल व परिस्थिति के अनुरूप लिए गए निर्णय प्रासंगिक होते हैं। उन्होंने कार्य सम्पादन में सहयोग के लिए अधीनस्थ सभी कर्मियों को भी धन्यवाद ज्ञापित किया और जिलाधिकारी के कार्यशैली की प्रशंसा की।
कार्यक्रम की समाप्ति के उपरांत जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री सहित तमाम पदाधिकारियों ने आयुक्त गोरखनाथ को पुष्प माला के साथ अंगवस्त्र देकर विदा किया।

उक्त अवसर पर पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, एडीएम, एसडीएम सहित अन्य अधिकारियों ने भी आयुक्त गोरखनाथ के कार्यशैली की भूरी-भूरी प्रशंसा की और सभी ने उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हुए उन्हें भावभीनी विदाई दी।

इस आयोजन के अवसर पर जिला परिवहन पदाधिकारी रामाशंकर, जिला भू- अर्जन पदाधिकारी संदीप कुमार, एडीएम (लोक शिकायत) प्रमोद कुमार राम, जिला गोपनीय शाखा के विशेष कार्य पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी अमिताभ कुमार गुप्ता, सभी वरीय उप समाहर्त्ता, एसडीपीओ सहित जिले के सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, कार्यक्रम पदाधिकारी व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *