उत्पाद विभाग की टीम ने 36 लीटर शराब के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। जहां गिरफ्तार दोनों आरोपी सीमापवर्ती क्षेत्र बंगाल से शराब की खरीददारी कर किशनगंज के रास्ते अररिया जाने के फ़िराक में जुटे थे। वहीँ सुचना पर उत्पाद विभाग की टीम ने उन्हें गोपालपुर चौक के समीप धर दबोचा। टीम के द्वारा BR38A0467 नंबर के डटसन कार की तलाशी लेने पर कार की डिक्की से विभिन्न ब्रांड के 750 एमएल की 71 बोतल, 375 एमएल की 21 बोतल एवं 180 एमएल की 27 बोतल विदेशी शराब को जब्त कर मौके से कार सवार आम्हारा अररिया निवासी उमेश राम पिता महेंद्र राम और रामपुर अररिया निवासी जयकिशोर सरदार पिता बुडवदेव सरदार को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार दोनों आरोपियों के विरुद्ध उत्पाद थाना किशनगंज में सुसंगत धाराओं के तहत काण्ड दर्ज कर दोनों आरोपीयों को टीम द्वारा जेल भेज दिया गया है।
सारस न्यूज, किशनगंज।
उत्पाद विभाग की टीम ने 36 लीटर शराब के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। जहां गिरफ्तार दोनों आरोपी सीमापवर्ती क्षेत्र बंगाल से शराब की खरीददारी कर किशनगंज के रास्ते अररिया जाने के फ़िराक में जुटे थे। वहीँ सुचना पर उत्पाद विभाग की टीम ने उन्हें गोपालपुर चौक के समीप धर दबोचा। टीम के द्वारा BR38A0467 नंबर के डटसन कार की तलाशी लेने पर कार की डिक्की से विभिन्न ब्रांड के 750 एमएल की 71 बोतल, 375 एमएल की 21 बोतल एवं 180 एमएल की 27 बोतल विदेशी शराब को जब्त कर मौके से कार सवार आम्हारा अररिया निवासी उमेश राम पिता महेंद्र राम और रामपुर अररिया निवासी जयकिशोर सरदार पिता बुडवदेव सरदार को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार दोनों आरोपियों के विरुद्ध उत्पाद थाना किशनगंज में सुसंगत धाराओं के तहत काण्ड दर्ज कर दोनों आरोपीयों को टीम द्वारा जेल भेज दिया गया है।
Leave a Reply