राज्य सरकार ने विभिन्न विभागों में 759 नए पद सृजित किए हैं। इसके लिए शीघ्र ही नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की जाएंगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में यह निर्णय लिया गया। मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने पत्रकारों को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मंत्रिपरिषद की बैठक में 40 प्रस्तावों पर मंजूरी मिली है। सर्वाधिक 534 पद योजना एवं विकास विभाग के तहत अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय के तहत कनीय क्षेत्रीय अन्वेषक के पद सृजित किए गए हैं। नियुक्ति के बाद 534 प्रखंडों में एक-एक अन्वेषकों की तैनाती होगी। इसके अलावा बिहार मद्य निषेध उत्पाद अधिनियम के तहत विशेष न्यायालय हेतु अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के आठ पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है। वहीं राज्य के चार चिकित्सा पदाधिकारी पर गाज गिरी है और इन्हें नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है जिसमें सदर अस्पताल अररिया के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. गौतम प्रसाद, सिमरी बख्तियारपुर सहरसा के डॉ. लक्ष्मी प्रसाद यादव, गोपालगंज के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कामोद झा एवं किशनगंज के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. निर्मल कुमार को अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने के कारण बर्खास्त कर दिया गया है।
सारस न्यूज टीम, पटना।
राज्य सरकार ने विभिन्न विभागों में 759 नए पद सृजित किए हैं। इसके लिए शीघ्र ही नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की जाएंगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में यह निर्णय लिया गया। मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने पत्रकारों को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मंत्रिपरिषद की बैठक में 40 प्रस्तावों पर मंजूरी मिली है। सर्वाधिक 534 पद योजना एवं विकास विभाग के तहत अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय के तहत कनीय क्षेत्रीय अन्वेषक के पद सृजित किए गए हैं। नियुक्ति के बाद 534 प्रखंडों में एक-एक अन्वेषकों की तैनाती होगी। इसके अलावा बिहार मद्य निषेध उत्पाद अधिनियम के तहत विशेष न्यायालय हेतु अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के आठ पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है। वहीं राज्य के चार चिकित्सा पदाधिकारी पर गाज गिरी है और इन्हें नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है जिसमें सदर अस्पताल अररिया के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. गौतम प्रसाद, सिमरी बख्तियारपुर सहरसा के डॉ. लक्ष्मी प्रसाद यादव, गोपालगंज के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कामोद झा एवं किशनगंज के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. निर्मल कुमार को अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने के कारण बर्खास्त कर दिया गया है।
Leave a Reply