सारस न्यूज़, बहादुरगंज, किशनगंज।
सोमवार को बहादुरगंज पुलिस ने एक तेल टैंकर में छिपाकर ले जाई जा रही भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप ज़ब्त की। इस कार्रवाई में पुलिस ने टैंकर को जब्त करने के साथ ही दो आरोपियों को भी हिरासत में लिया।
मिली जानकारी के अनुसार, यह शराब पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी से हाजीपुर ले जाई जा रही थी। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने सोमवार की अहले सुबह एनएच-327ई पर राजस्थानी ढाबा के पास इंडियन ऑयल के टैंकर का पीछा कर उसे पकड़ लिया।
जांच के दौरान टैंकर के भीतर से विदेशी शराब के दो अलग-अलग ब्रांड की कुल 4929.750 लीटर शराब बरामद हुई, जिसमें इंपीरियल ब्लू ब्रांड की 69.750 लीटर और टाइम ब्लू ब्रांड की 4860 लीटर शराब शामिल है। पुलिस ने मौके से टैंकर चालक अभिषेक कुमार (पिता विनोद राय) और उपचालक हरिचरण राय (पिता हरेंद्र राय), दोनों हाजीपुर निवासी, को हिरासत में लिया।
थानाध्यक्ष बहादुरगंज अभिषेक रंजन ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर गलगलिया-अररिया मुख्य मार्ग पर गुंजरमारी चौक के पास राजस्थानी ढाबा के सामने BR-09-H-4417 नंबर के तेल टैंकर को रोका गया। तलाशी के दौरान टैंकर में प्लास्टिक की थैलियों में बंद भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गई।

इस मामले में बहादुरगंज थाना में कांड संख्या 348/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर तस्करी से जुड़े अन्य लोगों की तलाश कर रही है।