राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज: जिले में शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने के लिए उत्पाद विभाग की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में उत्पाद निरीक्षक संगम कुमार विद्यार्थी के नेतृत्व में ब्लॉक चौक पर विशेष जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान एक बाइक से 28 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई और मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया।
इसी दिन दूसरी कार्रवाई में सहायक अवर निरीक्षक अभिमन्यु कुमार सिंह ने अपनी टीम के साथ छापेमारी कर 24 लीटर विदेशी शराब जब्त की और एक व्यक्ति को हिरासत में लिया।
तीनों गिरफ्तार आरोपियों की चिकित्सकीय जांच सदर अस्पताल में कराई गई, जिसके बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। उत्पाद विभाग ने कहा है कि जिले में अवैध शराब तस्करी और बिक्री के खिलाफ यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा।