• Thu. Sep 11th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ओपीएस शतरंज प्रतियोगिता में 57 विजेताओं को किया गया पुरस्कृत।

राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।

जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में और इसके लर्निंग पार्टनर चेस क्रॉप्स के सहयोग से बालूबस्ती, तेघरिया स्थित ओरिएंटल पब्लिक स्कूल में आयोजित वार्षिक शतरंज प्रतियोगिता के विजेताओं को शुक्रवार को पुरस्कृत किया गया। इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में कुल 57 विजेताओं को सम्मानित किया गया।

पुरस्कार वितरण समारोह में विद्यालय के निदेशक सरजू मिश्रा, प्रधानाचार्य एवं जिला शतरंज संघ के उपाध्यक्ष आलोक कुमार, उप-प्रधानाचार्य आशुतोष कुमार झा, अधीक्षक हिमांशु कुमार सिंह, शैक्षणिक प्रभारिणी अनामिका कुमारी साहा, संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता, वरीय संयुक्त सचिव और चेस क्रॉप्स के प्रमुख कमल कर्मकार तथा अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से विजेताओं को पुरस्कृत किया।

कार्यक्रम के संयोजक श्री कमल कर्मकार और महासचिव श्री शंकर नारायण दत्ता ने बताया कि शुक्रवार को कक्षा 7 से 10 तक के विद्यार्थियों के बीच प्रतियोगिता संपन्न हुई। इसके बाद सभी वर्गों के शीर्ष विजेताओं को मंच पर सम्मानित किया गया।

विभिन्न श्रेणियों में प्रथम स्थान पर मासूम अदनान, अलीशा नाज, नमन रजा, अंकिता कुमारी चौहान, मानसी साहा और प्रेमलता कुमारी रहे। दूसरे स्थान पर वालीम मोहम्मद, सना अंजुम, अफसार आलम, सिम्मी फातिमा, वाजीदा हिबातुल्लाह और किरण कुमारी रहे। वहीं, मोहित कुमार सिन्हा, समन, शब्बीर आलम, निदा फातिमा, मुस्कान परवीन और सोनम कुमारी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

दो दिनों में कक्षा 1 से 10 तक के विद्यार्थियों के लिए कुल 19 वर्ग बनाए गए, जिनमें प्रतियोगिता आयोजित कर शीर्ष 57 विजेताओं को चुना गया।

कार्यक्रम की सफलता में जिला शतरंज संघ के संयुक्त सचिव मुकेश कुमार, सहायक सचिव सूरज कुमार बसाक, रौनक कुमार और विद्यालय के शिक्षकवृंद जैसे कामेश्वर प्रसाद सिंह, संतोष कुमार सोनार, रुचिका वर्मा, कुमुद कुमार मिश्रा, बबलू कुमार झा, नीलम श्रीवास्तव, मिताली बोस, गौतम कुमार दास और अन्य ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

इस प्रतियोगिता ने न केवल छात्रों में शतरंज के प्रति रुचि को प्रोत्साहित किया बल्कि उनके मानसिक विकास और प्रतिस्पर्धात्मक कौशल को भी बढ़ावा दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *