राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।
नगर परिषद किशनगंज में 76वें गणतंत्र दिवस का समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य पार्षद अधिवक्ता श्री इंद्रदेव पासवान ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित अतिथियों, माननीय वार्ड पार्षदों और नगर कर्मियों को संबोधित किया।
समारोह में मुख्य पार्षद, उपमुख्य पार्षद और कार्यपालक पदाधिकारी की उपस्थिति में नगर परिषद कार्यालय के कई कर्मियों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। किशनगंज शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में महत्वपूर्ण योगदान के लिए स्वरूपम राज (स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी) को ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। विधि व्यवस्था के क्षेत्र में बेहतरीन योगदान के लिए कमलेश कुमार (अमीन सह विधि प्रशाखा प्रभारी) को सम्मानित किया गया। राजस्व संग्रहण में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए संजीव प्रमाणिक और संतोष कर्ण (राजस्व कर्मी) को ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।
सफाई के क्षेत्र में योगदान देने वाले कर्मियों, जैसे महेश पासवान, रोहित शाह (वार्ड जमादार), कंवर मल्लिक, कमली देवी, राहुल मल्लिक, निर्मला देवी, गोविंद मल्लिक (सफाई कर्मी), और ज़ियाउल हक़ (टीपर चालक), को भी मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नगर प्रबंधक मनोज कुमार, आंची देवी जैन, सुशांत घोप, कलीमुद्दीन, देवन यादव, मनीष जलन, प्रदीप ठाकुर, हरिराम अग्रवाल, सभी वार्ड पार्षद, पार्षद प्रतिनिधि, और नगर परिषद के अन्य कर्मी भी मौजूद रहे।