सारस न्यूज, किशनगंज।
77वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर महादलित समुदाय के टोलों में विशेष समारोह का आयोजन कर राष्ट्रीय ध्वजारोहण हुआ। महादलित समुदाय के सबसे वयोबृद्ध व्यक्ति के द्वारा उत्सव माहौल में झंडोत्तोलन किया गया है।
किशनगंज नगर परिषद के वार्ड 19 हलीम चौक के मुसहर बस्ती महादलित टोला में वहा के बुजुर्ग के द्वारा प्रभारी मंत्री जमा खां की उपस्थिति में ध्वजारोहण हुआ। गाछपाड़ा में डीएम की उपस्थिति में ध्वजारोहण बुजुर्ग के द्वारा किया गया।
बता दें कि राज्य सरकार द्वारा महादलित समुदाय के गांवों व टोलों में 15 अगस्त 2023 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विशेष समारोह आयोजित करने का निर्देश दिया गया है। विशेष समारोह में महादलित टोला के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया। ध्वजारोहण कार्यक्रम हेतु महादलित टोलों में पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया था। जिला स्तर से कुल 35 महादलित टोलों में पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया था। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के मंत्री जमा खां- सह- प्रभारी मंत्री किशनगंज जिला समेत डीएम, एसपी, डीडीसी भी महादलित टोला में उपस्थित रहें।
इसके अलावे प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी भी अपने-अपने क्षेत्रों में चयनित महादलित टोलों में झंडातोलन कार्यक्रम में उपस्थित हुए।
मंत्री जमा खां समेत सभी पदाधिकारियों ने ध्वजारोहण के बाद महादलित टोला में संबोधन कर राज्य सरकार की विकासात्मक और लोक कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया।