सारस न्यूज़, किशनगंज।
जिले में भूमिहीन परिवारों को स्थायी आवासीय सुरक्षा प्रदान करने की दिशा में प्रशासन द्वारा एक अहम पहल की गई। जिला पदाधिकारी श्री विशाल राज की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अभियान बसेरा–2 के अंतर्गत योग्य लाभुकों के बीच बंदोबस्ती पर्चों का वितरण किया गया।

इस अवसर पर किशनगंज जिले के किशनगंज, पोठिया और कोचाधामन प्रखंडों के कुल 78 लाभुकों को भूमि बंदोबस्ती से संबंधित वैधानिक पर्चे प्रदान किए गए। पर्चा प्राप्त कर लाभुकों में खुशी और संतोष का माहौल देखा गया।

कार्यक्रम के दौरान जिला पदाधिकारी ने सभी लाभुकों को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए यह स्पष्ट किया कि बंदोबस्ती के तहत मिली भूमि का उपयोग केवल आवासीय उद्देश्य के लिए किया जाएगा। उन्होंने सख्त शब्दों में कहा कि यदि उक्त भूमि की बिक्री की जाती है, तो वह स्वतः सरकार के अधीन चली जाएगी।

इस वितरण कार्यक्रम में अपर समाहर्ता (ADM) श्री अमरेन्द्र कुमार पंकज, डीसीएलआर, अनुमंडल पदाधिकारी श्री अनिकेत कुमार सिंह, साथ ही किशनगंज, पोठिया एवं कोचाधामन के अंचलाधिकारी एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
अधिकारियों द्वारा लाभुकों को अभियान बसेरा–2 के उद्देश्य, नियमों तथा भूमि से जुड़े अधिकारों एवं दायित्वों की विस्तृत जानकारी भी दी गई। जिला प्रशासन ने भरोसा दिलाया कि पूरी प्रक्रिया पारदर्शिता के साथ पूरी की गई है और वास्तविक पात्र परिवारों को ही इसका लाभ दिया गया है।
प्रशासन ने यह भी दोहराया कि अभियान बसेरा–2 के माध्यम से जिले के अधिक से अधिक भूमिहीन परिवारों को भूमि अधिकार प्रदान करने का प्रयास लगातार जारी रहेगा, ताकि उन्हें सुरक्षित और स्थायी जीवन का आधार मिल सके।
