सारस न्यूज, किशनगंज।
कटिहार-गलगलिया नवनिर्मित रेलखंड पर शनिवार की देर शाम एक बेहद दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें रील (शॉर्ट वीडियो) बनाने के चक्कर में एक किशोर की जान चली गई। यह हादसा कादोगांव हॉल्ट के समीप हुआ, जहां 17 वर्षीय युवक अदनान इलेक्ट्रिफिकेशन कार्य में लगी ट्रेन की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
मृतक की पहचान मालीनगांव ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 13, सालगुड़ी गांव निवासी अदनान (उम्र 17 वर्ष) के रूप में की गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अदनान अपने चार-पांच दोस्तों के साथ रेलवे ट्रैक पर बैठकर मोबाइल से वीडियो बना रहा था। उसी दौरान पोवाखाली की ओर से इलेक्ट्रिफिकेशन कार्य में लगी पीआरडी ट्रेन धीमी गति से आ रही थी। ट्रेन के लोको पायलट ने हॉर्न भी बजाया, जिससे अन्य युवक समय रहते नीचे उतर गए। लेकिन अदनान ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी और ट्रेन की चपेट में आ गया। ट्रेन की रफ्तार कम होने के बावजूद टक्कर इतनी गंभीर थी कि उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीणों की भीड़ कादोगांव हॉल्ट पर जुट गई। मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे और रो-रोकर बेहाल हो गए। इस दुखद घटना के बाद पूरे सालगुड़ी गांव में शोक की लहर दौड़ गई। लोगों ने प्रशासन और रेलवे पर सवाल उठाए कि ऐसे ट्रैक पर सुरक्षा के उपाय क्यों नहीं किए जाते, जहां अक्सर स्थानीय युवा आवाजाही करते हैं।
सुखानी थानाध्यक्ष धर्मपाल कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि किशोर वीडियो बना रहा था और इसी दौरान हादसा हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।
उन्होंने लोगों से अपील की है कि रेलवे ट्रैक पर अनावश्यक रूप से न जाएं और ऐसे खतरनाक स्थानों पर सावधानी बरतें ताकि ऐसी घटना की पुनरावृति दोबारा न हो एवं जानमाल की हानि को रोका जा सके।