Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

कोचाधामन के डिंगसोल गांव निवासी 19 वर्षीय युवक की उत्तरप्रदेश राज्य के सहारनपुर गांव में संदेहास्पद स्थिति में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम।

देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज, बहादुरगंज।

प्रखंड के मजगामा पंचायत के महियारपुर डिंगसोल गांव निवासी कैसर आलम का पुत्र मोहतसीम आलम (19 वर्ष) की उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में संदिग्ध अवस्था में हुई मौत से स्वजनों में मातम पसरा है। घटना की सूचना मिलते ही स्वजनों में कोहराम मच गया। इस संदर्भ में महियारपुर गांव निवासी हाफीज रागीब आलम ने बताया कि वह सहारनपुर के एक मदरसा में पढ़ाई करता था रविवार की शाम उसका शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। उन्होंने बताया कि मोहतसीम आलम ने खुद फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया या फिर किसी ने हत्या कर शव को फंदे पर लटका दिया इसका पता नहीं चल पाया है। मृतक के स्वजन सहारनपुर के लिए रवाना हो गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *