Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय पटना के सौजन्य से 3 दिवसीय अन्तर महाविद्यालय खेल प्रतियोगिता का किया गया आयोजन।


सारस न्यूज, किशनगंज।


बुधवार को मात्स्यिकी महाविद्यालय, किशनगंज में बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, पटना के सौजन्य से 3 दिवसीय अन्तर महाविद्यालय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मात्स्यिकी विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ वी पी सैनी एवं विश्वविद्यालय के सभी गणमान्य अतिथियों उपस्थिति में विश्वविद्यालय के कुलपति माननीय डॉ रामेश्वर सिंह के द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।

कार्यक्रम के स्वागत भाषण के दरम्यान कुलपति ने सभी छात्रों को खेल के प्रति उत्साहवर्धन किया एवं खेल भावना के सही मायनों को बताया। डॉ सैनी ने छात्रों को खेल एवं खेल की महत्ता को बताते हुए इसके शारीरिक एवं मानसिक विकास में योगदान की चर्चा की। विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण पदाधिकारी डॉ ए के शर्मा ने अपने उद्बोधन में छात्रों के समुचित विकास में खेल की उपयोगिता को बताया एवं सभी छात्रों को सही खेल भावना की शपथ दिलाई। कार्यक्रम का आगाज विश्वविद्यालय के खेल प्रभारी डॉ राकेश कुमार के धन्यवाद प्रस्ताव के साथ किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *