सारस न्यूज, वेब डेस्क।
मानव तस्करी के लिहाज से संवेदनशील माने जाने वाले किशनगंज जिले में पुलिस ने एक बार फिर बड़ा अभियान चलाकर देह व्यापार के दलदल में फंसी लड़कियों को आज़ादी दिलाई है। पिछले तीन महीनों के भीतर जिले में 10 से अधिक लड़कियों को इस धंधे से मुक्त करवाया गया है।
ताज़ा कार्रवाई 6 अगस्त को खगड़ा रेड लाइट एरिया में की गई, जहां से पुलिस ने छापेमारी कर 6 महिलाओं और एक नाबालिग लड़की को रेस्क्यू किया।
नेपाल, बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों और देशों से घिरे होने के कारण किशनगंज ज़िला लंबे समय से मानव तस्करी का गढ़ बना हुआ है। सीमावर्ती इलाकों की इस संवेदनशील स्थिति को देखते हुए पुलिस समय-समय पर कार्रवाई करती रही है।
इससे पहले भी खगड़ा रेड लाइट एरिया से कई लड़कियों को बचाया जा चुका है। लगातार चल रही पुलिस की सख्ती और छापेमारी से इस काले कारोबार पर रोक लगाने की कोशिशें तेज हो गई हैं।