राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज बिहार बस स्टैंड के समीप राज पासवान के घर में एक नशेड़ी युवक चुपके से प्रवेश कर 2 मोबाइल को चोरी कर बिहार बस स्टैंड ओवर ब्रिज के नीचे घर बना कर राह रहे एक महिला को मोबाइल जाकर दे दिया। बदले में उसे महिला ने नशेड़ी युवक को 8 स्मैक का पुड़िया दिया। वही मामले को लेकर राज पासवान ने बताया कि सुबह में हम लोग घर में सोए हुए थे तभी नशेड़ी युवक मेरे घर में प्रवेश कर हम लोगों का दो मोबाइल चोरी कर बगल में स्मैक का धंधा करने वाले महिला को जाकर दे दिया। और उसे महिला ने बदले में नशेड़ी युवक को 8 स्मेक का पुड़िया दिया। वही घटना स्थल पर मौजूद नशेड़ी युवक ने अपना नाम अपना भोला कुमार बताया आगे नशेड़ी युवक ने बताया कि दो मोबाइल बगल के ही एक महिला को जाकर दिए बदले में 8 स्मैक का पुड़िया और कहां की और बाद में देंगे।
