• Thu. Sep 11th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

महीनगांव पंचायत अंतर्गत फूलबस्ती वार्ड नंबर 5 में पुआल के ढेर में लगी आग , ग्रामीणों में हड़कंप का माहौल।

राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।

किशनगंज के हलीम चौक से मात्र 3 किलोमीटर दूर महीनगांव पंचायत के फूलबस्ती वार्ड नंबर 5 में शुक्रवार को पुआल के ढेर में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि ग्रामीणों को इसे बुझाने में घंटों लग गए।

घटना के समय अधिकतर ग्रामीण जुमा की नमाज पढ़ने गए थे। आग लगने पर महिलाओं ने इसे बुझाने की कोशिश की, लेकिन वे नाकाम रहीं। देखते ही देखते मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण और आसपास के लोग एकत्र हो गए। सभी ने मिलकर आग बुझाने का प्रयास किया।

पुआल के ढेर के पास स्थित तालाब की वजह से आग पर नियंत्रण पाने में मदद मिली। घटना के कुछ समय बाद अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई, लेकिन ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया। इसके बाद अग्निशमन विभाग को घटनास्थल पर आने से मना कर दिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुआल का ढेर फूलबस्ती निवासी किसान शरीफ उद्दीन का था। उन्होंने धान की फसल का लगभग 10,000 पुआल सड़क किनारे ढेर किया था, जिसमें से करीब 4,000 पुआल जलकर राख हो गया।

किसान शरीफ उद्दीन ने आशंका जताई है कि किसी ने जानबूझकर आग लगाई होगी। हालांकि, उनका यह भी कहना है कि सड़क किनारे होने के कारण बीड़ी या सिगरेट पीने वाले राहगीरों द्वारा ऐसी घटना हो सकती है। इस घटना ने ग्रामीणों को सतर्क कर दिया है, और लोग इस तरह की घटनाओं से बचने के उपायों पर चर्चा कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *