कन्हैयाबाड़ी से मंगलवार को तीन बसों पर सवार होकर जायरिनों का जत्था शाहदुल्लाहपुर ( बंगाल) के लिए रवाना हुए। जत्था में शामिल जूनेद आलम ने कहा कि सभी जायरिन (श्रद्धालु) शाहदुल्लापुर स्थित हजरत शिराजोद्दीन अखी रहमतुल्लाह अगले व पांडवा स्थित हजरत अलाउल हक रहमतुल्लाह अले के आस्ताने का जियारत (दर्शन) करेंगे। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र से हर वर्ष ईद उल फितर के मौके पर बड़ी तादाद में अकिदतमंद शाहदुल्लापुर और पांडवा शरीफ जाते हैं और दोनों आस्ताने में अपनी हाजिरी लगाकर दिली मुराद पूरी होने को लेकर मन्नतें मांगते हैं।
सारस न्यूज, किशनगंज।
कन्हैयाबाड़ी से मंगलवार को तीन बसों पर सवार होकर जायरिनों का जत्था शाहदुल्लाहपुर ( बंगाल) के लिए रवाना हुए। जत्था में शामिल जूनेद आलम ने कहा कि सभी जायरिन (श्रद्धालु) शाहदुल्लापुर स्थित हजरत शिराजोद्दीन अखी रहमतुल्लाह अगले व पांडवा स्थित हजरत अलाउल हक रहमतुल्लाह अले के आस्ताने का जियारत (दर्शन) करेंगे। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र से हर वर्ष ईद उल फितर के मौके पर बड़ी तादाद में अकिदतमंद शाहदुल्लापुर और पांडवा शरीफ जाते हैं और दोनों आस्ताने में अपनी हाजिरी लगाकर दिली मुराद पूरी होने को लेकर मन्नतें मांगते हैं।
Leave a Reply