राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।
शहर की हृदयस्थली गांधी चौक से बंगाल के अलीपुरद्वार स्थित जोड़ा पहाड़ महाकाल धाम के लिए किशनगंज महाकाल सेवा समिति का एक जत्था रवाना हुआ। जत्था को सेवानिवृत प्रो डॉ विद्या देवी ने रवाना किया। इसमें महाकाल धाम में लगने वाले शिविर के लिए उपयोगी सामग्री को रवाना किया गया। किशनगंज महाकाल सेवा समिति के अध्यक्ष चंचल मुखर्जी ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अलीपुर द्वार जयंती ग्राम जोड़ा पहाड़ के पास किशनगंज महाकाल समिति के द्वारा भव्य शिविर लगाया जा रहा है। शिविर 7 से 9 मार्च तक तीन दिनों तक निःशुल्क चलेगा। जिलेवासियों के सहयोग से शिविर लगाया जा रहा है। शिविर में लंगड़ व मेडिकल की सुविधाएं भी होगी। इसी के लिए सामग्रियों के ट्रक को रवाना किया गया है। मालूम हो कि हर वर्ष महाकाल धाम में बाबा के दर्शन के लिए लोग नेपाल, बंगाल, बिहार के अन्य जिलों सहित किशनगंज जिले से भी लोग अच्छी खासी संख्या में जुटते हैं। यहां जयंती ग्राम से 8 किमी पैदल यात्रा करनी पड़ती है। उसके बाद करीब ढाई हजार फुट ऊपर पहाड़ पर चढ़ाई करनी पड़ती है। इसके बाद पहाड़ ओर स्थित एक गुफा में महाकाल बाबा का दर्शन कर श्रद्धालु बाबा को जलार्पण करते हैं। गुफा में बालक बाबा पुरोहित के रूप में रहते हैं। यहां रास्ता भी अत्यंत कठिन होता है लेकिन बाबा की महिमा से लाखों की संख्या में लोग मंदिर में पहुंच कर बाबा को जल चढ़ाते हैं। जत्था रवाना किए जाने के दौरान मौके पर समिति के सचिव भजन चन्द्र पाल, विश्वजीत कर्मकार, दीपक चौधरी, नीलेश सिन्हा, मुनि लाल, संजय कुमार, निर्भय साहा, मुकेश साहा, प्रकाश कुमार, प्रदीप कुमार मौजूद थे।