सारस न्यूज़, कोचाधामन, किशनगंज।
कोचाधामन प्रखंड के मजगामा पंचायत से जायरीनों के अलग-अलग जत्थे उर्स में शामिल होने के लिए शनिवार और रविवार को पटना के लिए रवाना हुए। इस दौरान जत्थे के प्रमुख प्रतिनिधि जवादुल हक ने बताया कि वह हर साल पटना स्थित दरगाह रुकनुद्दीन (इश्क पाक) मित्तन घाट पटना में आयोजित सालाना उर्स में शामिल होने के लिए पटना जाते हैं। दरगाह इश्क पाक से लोगों की गहरी आस्था जुड़ी हुई है। इस वर्ष भी दर्जनों लोग पूर्ण श्रद्धा और आस्था के साथ उर्स के कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए रवाना हुए।