• Sun. Dec 14th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

भूतनाथ धाम में जलाभिषेक के लिए उमड़े भक्तों का जन सैलाब, कांवरियों के सुविधा के लिए तैनात थे मंदिर कमिटी के सदस्य।

राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।

पवित्र सावन मास के दूसरे सोमवारी को पूरब पाली स्थित बाबा भूतनाथ गौशाला शिव मंदिर धाम प्रांगण में बाबा भूतनाथ पर जलार्पण करने हेतु कावंरिया सेवा समिति के सदस्यों द्वारा सुसज्जित एवं भव्य व्यवस्था की गई थी। बाबा भूतनाथ मंदिर प्रांगण में जलाभिषेक करने के लिए आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है। बोल बम के नाराें का उद्घोष करते कांवर गीतों पर मगन हो झूमते-नाचते कावंरिया जलाभिषेक के लिए पहुंचे। मौसम में गर्मी और तेज धूप के वावजूद भी शिवभक्तों पर उसका कोई असर नहीं दिखा। इस दौरान उनका उत्साह देखते ही बनता था। जगह-जगह बजते कांवरिया गीत व भगवान शिव के भजन से उन्हें थकान या किसी भी प्रकार के कष्ट का जरा सा भी अहसास नहीं हो रहा था। दूसरी सोमवारी को अहले सुबह से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटनी शुरू हो गयी थी। इस दरम्यान मंदिर कमिटी के सभी सदस्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *