सारस न्यूज़, टेढ़ागाछ, किशनगंज।
टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय परिसर में निजी कंपनी द्वारा सिक्योरिटी गार्ड एवं सुपरवाइजर पद पर बहाली हेतु शिविर का आयोजन किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, किशनगंज जिले के विभिन्न प्रखंड मुख्यालयों में अलग-अलग तिथियां निर्धारित कर मिलेनियम स्किल्स एक्सगेसर कंपनी द्वारा सिक्योरिटी गार्ड एवं सुपरवाइजर पद हेतु बहाली की प्रक्रिया चल रही है। इसी कड़ी में शनिवार को कंपनी के रिक्रूटमेंट ऑफिसर अवधेश तिवारी एवं अवधेश मिश्रा की निगरानी में शिविर का आयोजन किया गया।
टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय परिसर में आयोजित इस विशेष बहाली शिविर में कुल 50 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से मुख्य रूप से सुरक्षा गार्ड के लिए 18 उम्मीदवार, सुपरवाइजर पद हेतु 5, हाउस कीपिंग पद हेतु 4, डाटा ऑपरेटर पद हेतु 2 और कॉल सेंटर कार्य के पद हेतु 1 उम्मीदवार का चयन किया गया। चयनित उम्मीदवारों को कंपनी के नियमानुसार एक सप्ताह के भीतर कंपनी के ट्रेनिंग सेंटर में प्रशिक्षण हेतु रिपोर्ट करना अनिवार्य होगा।
इस दौरान मुख्य रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार, अंचलाधिकारी शशि कुमार, जिला कौशल प्रबंधक मसरूफ अनवर, जिला कौशल विशेषज्ञ संतोष कुमार, निम्न वर्गीय लिपिक सुमित कुमार और अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
