Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

“जमीनी विवाद में दबंगों की प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने की आत्महत्या”

सारस न्यूज, कोचाथामन।

जमीनी विवाद में एक व्यक्ति ने दबंगों के प्रताड़ना से तंग आ कर जहर खा कर अपना जीवन लीला को ही समाप्त कर लिया। मामला प्रखंड के अलता कमलपुर पंचायत के वार्ड संख्या छह स्थित कमलपुर गांव से जुड़ा है। कमलपुर गांव के सहेजाम के पुत्र फरमान राही (35) ने दबंगों से तंग हो कर बुधवार की देर रात विषैला पदार्थ खा लिया। स्वजनों के द्वारा उसे इलाज के लिए पूर्णियां ले जाया जा रहा था कि रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर कोचाधामन पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कानूनी प्रक्रिया पूरी कर शव को सदर अस्पताल किशनगंज में पोस्टमार्टम करवाकर स्वजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मृतक की पत्नी खुशबू बेगम की तहरीर पर थाना कांड संख्या 145/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए अग्रेत्तर कार्रवाई शुरु कर दी है। मृतक की पत्नी के आवेदन के आलोक में पुलिस ने चार लोगों को नमाज अभियुक्त बनाया है। मृतक की पत्नी ने अपने आवेदन में जिक्र किया है कि उनके पति फरमान राही हिम्मतनगर पंचायत के पीपला चौक पर किराना दुकान चलाते थे। पहले यह दुकान उनके ससुर चलाते थे। पिछले 15 साल से मेरे पति उक्त दुकान को चला रहे थे। दुकान का मकान जर्जर हो जाने के कारण उसे तोड़कर पक्का मकान बनाने का काम शुरू किया गया था। इसी दरम्यान राकेबुल, सज्जाद आलम, नौशाद उर्फ काबली व जहांगीर आलम ने निर्माण कार्य को रोक दिया जिसको लेकर 14 दिसंबर 2024 को कोचाधामन थाना में जमीनी विवाद से संबंधित एक आवेदन भी दिया था। जिसको लेकर कई बार पंचायत भी बैठी लेकिन उक्त चारों ने पंचायत की बात की नहीं मानी इससे मेरे पति मानसिक प्रताड़ना के शिकार हो गए। और बीते बुधवार की रात को विषैला पदार्थ खा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *