Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

19वीं वाहिनी की भूमि (बेलवा) में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण कार्यकम का किया गया आयोजन।

सारस न्यूज़, वेब डेस्क।

27 जुलाई 2024 को यानी आज 19वीं वाहिनी की भूमि (बेलवा) में एक वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत श्री एम ब्रोजन सिंह, कार्यवाहक कमान्डेंट, 19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ठाकुरगंज, द्वारा मुख्य अतिथि श्री सुधीर कुमार, महानिरीक्षक, सीमांत मुख्यालय, सिलीगुड़ी, और अन्य गणमान्य अतिथियों का स्वागत और अभिनंदन करके की गई।

इस कार्यक्रम में पूर्व विधायक गोपाल अग्रवाल, 200 स्कूली बच्चे, रोटरी क्लब मिड टाऊन सिलीगुड़ी के सदस्य, प्राथमिक विद्यालय बरवान्ना के 100 बच्चे और 50 स्थानीय ग्रामीणों ने भाग लिया और वृक्षारोपण किया। महानिरीक्षक श्री सुधीर कुमार ने वृक्षों की महत्ता पर जोर देते हुए इस अभियान में सभी को शामिल होने का आह्वान किया।

कार्यक्रम के दौरान लगभग 12000 विभिन्न प्रजातियों के पौधों का वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर बल के समस्त अधीनस्थ अधिकारी एवं 200 बल कार्मिक भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *