सारस न्यूज़, कोचाधामन, किशनगंज।
प्रखंड के मजगामा पंचायत के कन्हैयाबाड़ी बाजार में मार्केट यूनियन की ओर से बैठक आयोजित की गई। बैठक में स्मार्ट मीटर नहीं लगाने को लेकर निर्णय लिया गया। इस अवसर पर मार्केट यूनियन के अध्यक्ष गुफरान आलम ने कहा कि बिजली विभाग स्मार्ट मीटर के नाम से गरीबों का दोहन कर रही है। उन्होंने कहा कि आगामी 28 सितंबर को शाम स्मार्ट मीटर के खिलाफ कन्हैयाबाड़ी बाजार से जनता मुख्य चौराहे तक विरोध मार्च निकाला जाएगा।
उन्होंने आम जनों से विरोध मार्च में शामिल होने का आह्वान किया। बैठक में गुफरान आलम, हाजी अंसार आलम, अजमल हुसैन, संजीव कुमार ठाकुर, गुलाम रब्बानी, रमीज रजा सोनू, मो० मोअज्जम समेत बाजार के कई छोटे बड़े दुकानदार मौजूद थे।