• Thu. Sep 11th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला की अध्यक्षता में प्रायोजन एवं पालन पोषण देखरेख समिति की बैठक आयोजित।


सारस न्यूज, किशनगंज।

शनिवार को जिला पदाधिकारी किशनगंज तुषार सिंगला की अध्यक्षता में प्रायोजन एवं पालन पोषण देखरेख समिति की बैठक आयोजित की गई। मिशन वात्सल्य योजना अंतर्गत किसी भी प्रकार के शोषण से पीड़ित बच्चे, बाल व्यापार, बाल श्रम से पीड़ित बच्चे, विधवा अथवा परित्यकता महिला के बच्चे, दुसाध्य रोगों से ग्रसित माता-पिता के बच्चे, एचआईवी से पीड़ित बच्चे, दिव्यांग बच्चे एवं देखरेख एवं संरक्षण की जरूरत वाले अन्य प्रकार के बच्चों को अपने जीवन निर्वाह हेतु इस योजना का लाभ दिए जाने का प्रावधान है।
इस हेतु बाल कल्याण समिति द्वारा अनुशंसा की जाती है। उसके उपरान्त प्रायोजन एवं पालन पोषण देखरेख समिति द्वारा सभी को एक वर्ष तक अनुदान की स्वीकृति दी जाती है। इस योजना से बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य आदि हेतु डीबीटी के माध्यम से 4000 रुपए प्रतिमाह का लाभ दिया जाता है।
इसी क्रम में आज की बैठक में पूर्व के 37 लाभुकों के लाभ के अवधि विस्तार एवं 50 नए लाभुकों को योजना से जोड़ने की अनुशंसा प्रदान की गई।
बैठक में बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष उषा कुमारी, जिला बाल संरक्षण ईकाई के सहायक निदेशक रविशंकर तिवारी, विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान के समन्वयक डिम्पल कुमारी एवं सामाजिक कार्यकर्ता बिपिन बिहारी उपस्थित थे।
जिला पदाधिकारी ने शीघ्र पुनः बैठक बुला कर अधिक से अधिक योग्य लाभुकों को योजना से जोड़ने का निर्देश दिया। अंत में सधन्यवाद बैठक की कारवाई समाप्त की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *