किशनगंज जिला पदाधिकारी-सह-अध्यक्ष, जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता आयोजन समिति तुषार सिंगला की अध्यक्षता में वार्षिक खेल कार्यक्रम 2024-25 के सफल आयोजन हेतु एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता की तिथि, स्थल, और अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई।
उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा, किशनगंज, प्रहलाद कुमार ने बताया कि खेल विभाग, बिहार, पटना, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना एवं जिला प्रशासन, किशनगंज के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। यह प्रतियोगिता दिनांक 03 सितंबर से 06 सितंबर 2024 तक खगड़ा स्टेडियम, खेल भवन एवं इंडोर स्टेडियम, किशनगंज में आयोजित होगी। किशनगंज जिले के कुल 12 खेल विधाओं में अंडर-14, अंडर-17, और अंडर-19 आयु वर्ग के बालक/बालिका प्रतिभाग करेंगे। इस वर्ष एथलेटिक्स (बालक/बालिका), कबड्डी (बालक/बालिका), वॉलीबॉल (बालक), ताइक्वांडो (बालक/बालिका), क्रिकेट (बालक), कुश्ती (बालक), योगा (बालक/बालिका), शतरंज (बालक/बालिका), फुटबॉल (बालक), बैडमिंटन (बालक/बालिका), रग्बी (बालक), और टेबल टेनिस (बालक/बालिका) में सहभागिता का अवसर मिलेगा।
जिला स्तरीय विद्यालय खेल में सहभागिता हेतु आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं, जिसमें कई विद्यालयों से आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। अंतिम रूप से आवेदन दिनांक 30.08.2024 तक उपाधीक्षक, शारीरिक शिक्षा, किशनगंज के कार्यालय, खेल भवन-सह-व्यायामशाला, किशनगंज में जमा किए जा सकते हैं। जिला स्तरीय विद्यालय खेल समारोह का उद्घाटन दिनांक 03 सितंबर, 2024 को 10:30 बजे, खगड़ा स्टेडियम में निर्धारित है।
राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।
किशनगंज जिला पदाधिकारी-सह-अध्यक्ष, जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता आयोजन समिति तुषार सिंगला की अध्यक्षता में वार्षिक खेल कार्यक्रम 2024-25 के सफल आयोजन हेतु एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता की तिथि, स्थल, और अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई।
उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा, किशनगंज, प्रहलाद कुमार ने बताया कि खेल विभाग, बिहार, पटना, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना एवं जिला प्रशासन, किशनगंज के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। यह प्रतियोगिता दिनांक 03 सितंबर से 06 सितंबर 2024 तक खगड़ा स्टेडियम, खेल भवन एवं इंडोर स्टेडियम, किशनगंज में आयोजित होगी। किशनगंज जिले के कुल 12 खेल विधाओं में अंडर-14, अंडर-17, और अंडर-19 आयु वर्ग के बालक/बालिका प्रतिभाग करेंगे। इस वर्ष एथलेटिक्स (बालक/बालिका), कबड्डी (बालक/बालिका), वॉलीबॉल (बालक), ताइक्वांडो (बालक/बालिका), क्रिकेट (बालक), कुश्ती (बालक), योगा (बालक/बालिका), शतरंज (बालक/बालिका), फुटबॉल (बालक), बैडमिंटन (बालक/बालिका), रग्बी (बालक), और टेबल टेनिस (बालक/बालिका) में सहभागिता का अवसर मिलेगा।
जिला स्तरीय विद्यालय खेल में सहभागिता हेतु आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं, जिसमें कई विद्यालयों से आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। अंतिम रूप से आवेदन दिनांक 30.08.2024 तक उपाधीक्षक, शारीरिक शिक्षा, किशनगंज के कार्यालय, खेल भवन-सह-व्यायामशाला, किशनगंज में जमा किए जा सकते हैं। जिला स्तरीय विद्यालय खेल समारोह का उद्घाटन दिनांक 03 सितंबर, 2024 को 10:30 बजे, खगड़ा स्टेडियम में निर्धारित है।
Leave a Reply