सारस न्यूज़, बहादुरगंज, किशनगंज।
बहादुरगंज-गलगलिया मुख्य मार्ग एनएच 327 ई पर दारुल उलूम चौक के पास देर रात एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एक मोटरसाइकिल गंभीर रूप से दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में मोटरसाइकिल चालक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, अंधेरे का फायदा उठाकर तेज रफ्तार वाहन चालक मौके से फरार हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही बहादुरगंज थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गए। हालांकि, परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है।
मृतक युवक की पहचान मोहम्मद अरशद आलम (पिता: तनवीर आलम) रामचर भौरादह निवासी के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि मोहम्मद अरशद एलआरपी चौक के पास अपनी गैरेज चलाता था और देर रात वह गैरेज बंद कर घर जा रहा था, तभी दारुल उलूम चौक के पास यह दुर्घटना घटित हो गई। इस दुखद घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं पूरे गांव में मातम का माहौल छा गया है।