• Fri. Sep 12th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

मोहर्रम पर्व को लेकर पहाड़कट्टा थाना में शांति समिति की हुई बैठक।

सारस न्यूज़, पोठिया, किशनगंज।

पहाड़कट्टा थाना परिसर में थानाध्यक्ष चंदन कुमार की अध्यक्षता में मोहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, गण्यमान्य लोग तथा राजनैतिक दल के नेताओं ने भाग लिया। थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने शांति और सद्भाव के साथ मोहर्रम पर्व मानने की अपील लोगों से की। उन्होंने कहा कि ताजिया जुलूस निकालने के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य है। बिना लाइसेंस के ताजिया जुलूस निकालने की अनुमति नहीं दी जाएगी। थानाध्यक्ष ने उपस्थित लोगों से ताजिया जुलूस के रूट चार्ट पर विस्तार से चर्चा की और स्थानीय लोगों से जानकारी प्राप्त की। थानाध्यक्ष ने कहा कि मोहर्रम पर्व को लेकर संवेदनशील स्थानों पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस-बल की तैनाती रहेगी। उन्होंने उपस्थित जनप्रतिनिधियों से भी पर्व के मद्देनजर शांति बनाये रखने में सहयोग की अपील करते हुए कहा कि लोग किसी तरह की अफवाह पर ध्यान ना दें। जुलूस में डीजे के उपयोग पर प्रतिबंध रहेगा। बैठक में युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष मो.सुमेर आलम ने कहा कि मोहर्रम पर्व को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सजग है। जुलूस में किसी भी प्रकार की समस्या होने पर प्रशासन को सूचित करें। उन्होंने शीतलपुर, पनासी, कोल्था, दामलबाड़ी आदि स्थानों से जुलूस निकालने वाली कमिटियों को थाना से अनुमति लेने की बातें कही। उन्होंने खासकर युवाओं से आपसी सद्भाव के साथ मोहर्रम पर्व सम्पन्न कराने की अपील की है। इस अवसर पर शीतलपुर पंचायत के मुखिया मो.मेराज शानी, युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष मो.सुमेर आलम, पनासी पैक्स अध्यक्ष मो.आसिफ,पल्लाबाड़ी सरपंच मो.आलमगीर,कोल्था पंचायत समिति सदस्य मो.इम्तेयाज आलम सहित विभिन्न पंचायत से आये दर्जनों लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *