सारस न्यूज, किशनगंज।
शनिवार को अर्राबाड़ी स्थित मात्स्यिकी महाविद्यालय प्रांगण में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं लैंड्सकैप् इकाई के तहत एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. वी पी सैनी द्वारा पौधे लगाकर शुरू किया गया। इस दौरान वृक्षारोपण स्थल पर पेड़ लगाने और उन्हें सुरक्षित रखने की शपथ भी ली गई। उन्होंने अपने उद्धबोधन में पर्यावरण में पौधों की उपयोगिता बताते हुए पौधों के संरक्षण पर बल दिया। उन्होंने जिले की जनता से अपील की कि पर्यावरण बचाने के लिए ‘एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में सम्मिलित होकर ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगायें।
उन्होंने कहा कि पेड़ मानव जीवन का आधार है। शुद्ध हवा, पानी, वातावरण को प्रदूषण मुक्त रखने में पेड़ ही साथ देंगे। हमने अपने स्वार्थ के लिए जंगलों की कटाई की। जिससे अब हम असहनीय गर्मी के प्रकोप को भुगत रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रकृति के संतुलन को बनाए रखने के लिए आह्वान किया है, उसमें हम सब को खरा उतरना है। उन्होंने कहा कि आज इस कार्यक्रम के तहत जो भी पौधे लगाए हैं, उनका सभी छात्र को ध्यान रखाना है क्योंकि पेड़ हमारे ग्लोबल वार्मिंग से बचाने में सहायक सिद्ध होते है। उन्होंने कहा कि एक पेड़ मां के नाम से कार्यक्रम के तहत सभी की यह जिम्मेदारी बनती है कि प्रत्येक पेड़ की सुरक्षा व उसकी देखभाल करना हमारा नैतिक कर्तव्य है।
इसके बाद महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापक क्रमशः डॉ नरेश राज कीर एवं राजेश कुमार ने महाविद्यालय के अंतिम वर्ष (2020) के छात्रों द्वारा यथा विकास, प्रगति, गोविंद, अंकित, अमृत, अनिशा, पूज्ज्वला स्वीटी, कोपल, रोहित, मुस्कान,अगम, शिल्पी इत्यादि से पौधरोपण करा कर एक पेड़ माँ के नाम अभियान के साक्षी बने।