राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज शहर के अंबेडकर टाउन हॉल में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत नगर परिषद द्वारा कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। देशभर में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले इस अभियान के अंतर्गत सोमवार को टाउन हॉल में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन हुआ, जिसमें गरीब तबके के लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
कार्यक्रम के दौरान कई लाभुकों को आवास योजना के तहत चेक भी वितरित किए गए, और पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण भी किया गया। इस कार्यक्रम में बहादुरगंज नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी अताउर रहमान, स्वच्छता पदाधिकारी स्वरूपम राज, मनोज भारती, कमलेश कुमार, सौरव किशोर, पार्षद प्रतिनिधि संजय पासवान, पार्षद प्रतिनिधि सफी अहमद, पार्षद प्रतिनिधि अनिल मंडल, पार्षद प्रतिनिधि बदरे आलम, नप कर्मी सायक आलम, कैलाश शर्मा, राकेश कुमार उर्फ रिक्की, राजेश साह सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।
कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना था, बल्कि जरूरतमंद लोगों को स्वास्थ्य और आवासीय सुविधाएं प्रदान करना भी था, जिससे समाज में स्वच्छता और स्वास्थ्य के महत्व को बढ़ावा दिया जा सके।