Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बहादुरगंज रेड लाइट एरिया में छापेमारी, चार महिला सहित एक पुरुष को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ।

सारस न्यूज़, बहादुरगंज (किशनगंज)।

अनैतिक देह व्यापार व लड़की की खरीद बिक्री की सूचना पर एसपी सागर कुमार झा के निर्देश पर गठित स्पेशल टीम ने बुधवार को दारुल उलूम चौक के समीप स्थित प्रेम नगर रेड लाइट एरिया में छापेमारी अभियान चलाया।जहां छापेमारी में पुलिस टिम के द्वारा चार महिला सहित एक पुरुष को हिरासत मे लिया गया है।

जहां यह पूरी कार्यवाही वरीय पुलिस पदाधिकारियों के नेतृत्व में गठित टिम के द्वारा की गई।वहीं कई थानों की पुलिस सहित भारी संख्या में महिला एवम पुरुष बल के साथ पुलिस टिम रेड लाइट एरिया में पहुंची। जहां टिम के पहुंचते ही आसपास के क्षेत्र में हरकम्प का माहौल उत्पन्न हो गया।वहीं छापेमारी के दौरान पुलिस टिम द्वारा पकरे गए महिलाओ एवम पुरुष से पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है।बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक किशनगंज सागर कुमार झा को बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र स्थित प्रेमनगर रेड लाइट एरिया में अनैतिक देह व्यापार एवम लड़कियों की खरीद बिक्री की सूचना मिली थी।इसी के आधार पर पुलिस टिम द्वारा उक्त कार्यवाही को अंजाम दिया गया।

प्रीक्ष्यमान डीएसपी सह थानाध्यक्ष ठाकुरगंज अदिति कुमारी ने बताया कि हिरासत में लिए गए सभी महिलाओ से पूछताछ की जा रही है।वहीं पकराए पुरुष की पहचान रेड लाइट एरिया के एक दलाल के रूप में हुई है। जो लड़कियों को लाकर देह व्यापार का धंधा कराता है।
वही पुलिस की छापेमारी की भनक लगते ही मौके से अन्य दलाल एवम महिलाए भागने में सफल रहे।
वहीं छापेमारी दल में मुख्य रूप से प्रीक्ष्यमान डीएसपी अदिति कुमारी,अभिनव परासर,इंस्पेक्टर अभिषेक रंजन के साथ ही साथ ठाकुरगंज, पाठामारी, बहादुरगंज थाना की महिला एवम पुरुष बल के साथ ही साथ टेक्निकल सेल की टिम मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *