राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज जिले के अंधोवाकोलहा निवासी व्यक्ति मोहम्मद मुजफ्फर ने अपने साथ हुए मारपीट को लेकर किशनगंज टाउन थाना पहुंचकर न्याय को लेकर आवेदन दिया। आवेदन के माध्यम से बताया कि पड़ोस में दो परिवारों के बीच लड़ाई-झगड़ा हो रहा था, जिसे सुलझाने के लिए पीड़ित वहां गया था। इस दौरान दूसरे परिवार के सरफराज आलम ने उनके साथ गलत व्यवहार करते हुए मारपीट की। साथ ही पीड़ित के पास ₹50000 थे उसे भी उसने छीन लिया।