Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में ग्रामीण विकास कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न।

राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।

जिलाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में ग्रामीण विकास विभाग के विभिन्न कार्यों, जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) और लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान की समीक्षा बैठक उनके कार्यालय कक्ष में आयोजित की गई।

बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना – ग्रामीण के तहत विभाग द्वारा प्राप्त नए लक्ष्य 7877 में से 7871 को स्वीकृति दी जा चुकी है, और 7871 लाभुकों में से 4371 लाभार्थियों को प्रथम किस्त की राशि का भुगतान किया जा चुका है। शेष लाभुकों को जल्द से जल्द भुगतान कराने और प्रथम किस्त प्राप्त सभी लाभुकों का कार्य प्रारंभ कराते हुए द्वितीय किस्त का भुगतान सुनिश्चित करने का निर्देश सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी और ग्रामीण आवास पर्यवेक्षकों को दिया गया।

मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत 2622 लक्ष्यों में से 2471 आवास पूर्ण हो चुके हैं, जबकि शेष 151 लंबित आवासों को जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। इसी प्रकार, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास सहायता योजना के तहत 1450 लक्ष्यों में से 1257 आवास पूर्ण हो चुके हैं, और शेष 193 लंबित आवासों को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी और ग्रामीण आवास पर्यवेक्षकों को दिया गया।

लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत सभी पंचायतों में बन रहे अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई (WPU) का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा करने और कचरा पृथक्करण का कार्य सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही, ग्रामीणों को इससे जोड़ते हुए उपयोगिता शुल्क में वृद्धि लाने का निर्देश भी दिया गया। जिलाधिकारी ने योजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करने के साथ-साथ रोजगार सृजन करने पर जोर दिया। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी और ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक हर महीने की 1 से 10 तारीख तक जांच करें। डब्ल्यूपीयू के लिए मुखिया स्तर से जमीन उपलब्ध कराने और सीओ से एनओसी लेने के निर्देश भी दिए गए। साथ ही, आरटीपीएस काउंटर को जल्द से जल्द चालू करने के निर्देश भी दिए गए।

बैठक में जिलाधिकारी विशाल राज के साथ उप विकास आयुक्त स्पर्श गुप्ता, प्रशिक्षु आईएएस प्रद्युमन सिंह यादव, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कुंदन कुमार सिंह, एवं अन्य संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी और प्रखंडों के बीडीओ, सीओ, ईओ आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *