• Mon. Sep 15th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

समाहरणालय किशनगंज में नगर विकास एवं आवास विभाग की योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित।

सारस न्यूज, किशनगंज।


नगर विकास एवं आवास विभाग, बिहार सरकार के मंत्री जिवेश कुमार की अध्यक्षता में आज समाहरणालय, किशनगंज स्थित महानंदा सभागार में जिले के सभी नगर निकायों, बुडको तथा मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना से संबंधित योजनाओं की विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक की शुरुआत मंत्री द्वारा उपस्थित सदस्यों से परिचय प्राप्त कर की गई। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा नगर विकास एवं आवास विभाग के अंतर्गत पर्याप्त बजट उपलब्ध कराया गया है, और सभी नगर निकायों को समय पर अधियाचना भेजकर निधि का समुचित उपयोग सुनिश्चित करना चाहिए।

बैठक में बताया गया कि नगर परिषद किशनगंज के अंतर्गत HFA 2.0 योजना में चयनित 334 लाभुकों में से 100 लाभुकों को प्रथम किस्त की राशि हस्तांतरित की जा चुकी है, जबकि शेष 234 लाभुकों का प्रोजेक्ट विभाग को अग्रेतर कार्रवाई हेतु भेजा गया है।

मंत्री ने साफ-सफाई व्यवस्था पर विशेष बल देते हुए कहा कि डोर-टू-डोर कचरा उठाव और नालों की सफाई का कार्य आउटसोर्सिंग एजेंसी के माध्यम से कराया जा रहा है, परंतु इसकी नियमित मॉनिटरिंग जरूरी है। उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देश दिया कि सुबह नगर भ्रमण कर साफ-सफाई की स्थिति का प्रत्यक्ष निरीक्षण करें।

नगर पंचायत बहादुरगंज एवं ठाकुरगंज में सम्राट अशोक भवन का निर्माण कार्य प्रगति पर है। हर घर नल का जल योजना के Phase–1 और Phase–2 में बुडको कार्यरत है, जबकि पौआखाली में PHED द्वारा कार्य किया जा रहा है, जिसका रख-रखाव वर्ष 2026 तक सुनिश्चित किया गया है। मंत्री ने स्पष्ट किया कि 15वीं वित्त आयोग की योजना के तहत इस योजना पर 30% राशि का उपयोग किया जा सकता है।

जल-जीवन-हरियाली योजना के अंतर्गत वर्ष 2024-25 में लगभग 2000 योजनाएं क्रियान्वयनाधीन हैं। वर्ष 2025-26 में लगभग 1100 योजनाएं संचालित की जा रही हैं। आगामी 15 सितम्बर को लगभग 300 योजनाओं का शिलान्यास मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा।

बैठक में मंत्री ने निर्देश दिया कि बुडको द्वारा संचालित सभी अधूरे कार्यों को शीघ्र पूरा किया जाए। पदाधिकारियों को प्रतिदिन योजनाओं की मॉनिटरिंग कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है। रिपोर्ट नहीं देने वाले पदाधिकारियों पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

मंत्री ने कहा कि—

  • किशनगंज जिला राज्य का पहला जिला है जिसने समय पर कार्यों को पूरा किया है।
  • नगर निकायों के पार्षद कठिन परिस्थितियों में भी विकास कार्यों को सफलतापूर्वक अंजाम दे रहे हैं।
  • जिले को धन की कोई कमी नहीं है; अधिकारी समय पर अधियाचना भेजें और कार्य में तेजी लाएं।
  • सड़क और फुटपाथ पर अतिक्रमण रोकने के लिए वेंडिंग जोन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए और ठेला-फेरीवालों को वहीं समायोजित किया जाए।
  • पॉलिथीन का बहिष्कार किया जाए और इसके लिए पेंटिंग और फ्लेक्स के माध्यम से व्यापक जन-जागरूकता अभियान चलाया जाए।
  • बेघर लोगों के लिए भूमि चिन्हित कर आवास निर्माण की दिशा में कार्य किया जाए।

बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा मानदेय वृद्धि, प्रेम पुल निर्माण, सड़क एवं नाला निर्माण जैसी मांगें भी रखी गईं।

मंत्री ने कहा कि नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा सभी जिलों को पर्याप्त राशि दी जा रही है, लेकिन कार्य निष्पादन में किशनगंज जिला सबसे आगे है। उन्होंने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से शहर तथा नगर निकायों के समग्र विकास में सक्रिय सहयोग देने का आग्रह किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *