राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।
उपविकास आयुक्त प्रदीप कुमार झा की अध्यक्षता में DRDA स्थित कनकई सभागार में शनिवार को देर शाम तक सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, आवास पर्यवेक्षकों एवं प्रखंड समन्वयकों के साथ PMAY एवं SBM/LSBA से संबंधित विभिन्न अवयवों की समीक्षा की गई।
बैठक में मुख्य रूप से प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत द्वितीय एवं तृतीय किस्त प्राप्त लाभुकों से अपूर्ण आवासों को पूर्ण कराने के साथ ही आवास योजना हेतु किये गये सर्वेक्षण के सत्यापन हेतु निदेश दिया गया।
स्वच्छता कार्य अंतर्गत SC-ST टोलों में IHHL निर्माण,CSC निर्माण एवं उपयोग, WPU Functionality, SLWM राशि से संबंधित UC की उपलब्धता आदि की समीक्षा की गई। उपविकास आयुक्त महोदय द्वारा सभी BDO एवं BC को WPU की Functionality सुनिश्चित करने तथा गीले कचरे से जैविक खाद निर्माण हेतु विशेष रूप से निदेशित किया गया।
