राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।
बैठक में विभिन्न योजनाओं यथा- प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम, मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक विद्यार्थी प्रोत्साहन राशि योजना, अल्पसंख्यक छात्रावास योजना, मदरसा सुदृढ़ीकरण योजना के संबंध में चर्चा की गई।
प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम (पूर्व में MSDP) की पुरानी कार्यकारी एजेंसियों, जो वर्तमान में सेवा में कार्यरत हैं, उन्हें चिन्हित कर नोटिस जारी करने का निर्देश दिया गया तथा अपूर्ण योजनाओं को जल्द से जल्द पूर्ण कराने का निर्देश जिला पदाधिकारी द्वारा सहायक निदेशक, अल्पसंख्यक कल्याण, किशनगंज श्री सुमित कुमार को दिया गया।
वित्तीय वर्ष 2024-25 में मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक विद्यार्थी प्रोत्साहन राशि योजना अंतर्गत कुल 88.57 प्रतिशत छात्र/छात्राओं को लाभ प्रदान किया गया है। वंचित रह गए छात्र/छात्राओं को मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक विद्यार्थी प्रोत्साहन राशि का लाभ प्रदान कराने हेतु सूची तैयार कर अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, बिहार, पटना से आवंटन उपलब्ध करा कर भुगतान करने का निर्देश जिला पदाधिकारी द्वारा सहायक निदेशक, अल्पसंख्यक कल्याण, किशनगंज श्री सुमित कुमार को दिया गया।
अल्पसंख्यक छात्रावास योजना के तहत व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए नए छात्रों को अल्पसंख्यक बालक छात्रावास में ऑनलाइन के माध्यम से नामांकन कराने का निर्देश जिला पदाधिकारी द्वारा दिया गया।
मदरसा सुदृढ़ीकरण योजना के तहत जिले में व्यापक प्रचार-प्रसार कराते हुए प्रस्ताव उपलब्ध कराने का निर्देश जिला पदाधिकारी द्वारा सहायक निदेशक, अल्पसंख्यक कल्याण, किशनगंज को दिया गया।