• Sat. Oct 4th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

संभावित बाढ़- 2025 की पूर्व तैयारियों को लेकर समाहरणालय स्थित महानंद सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित।

राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।

समाहरणालय स्थित महानंद सभागार में संभावित बाढ़-2025 की पूर्व तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के माननीय मंत्री एवं किशनगंज जिला के सह-प्रभारी मंत्री मोहम्मद जमा खान ने की।

बैठक में जिला पदाधिकारी विशाल राज, पुलिस अधीक्षक सागर कुमार, डीडीसी स्पर्श गुप्ता, एडीएम अमरेन्द्र कुमार पंकज, अनुमंडल पदाधिकारी लतीफुर रहमान, डीटीओ अरुण कुमार, आपदा प्रबंधन पदाधिकारी आदित्य कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं कर्मीगण उपस्थित थे।

बैठक में जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी द्वारा किशनगंज जिले की भौगोलिक स्थिति, वर्षा के आंकड़े तथा बाढ़ से संबंधित आंकड़ों की जानकारी दी गई। बताया गया कि किशनगंज बिहार का सर्वाधिक वर्षा वाला जिला है, जहां अप्रैल 2025 में वर्षापात सामान्य से +106% तथा मई माह में अबतक +19.5% अधिक दर्ज किया गया है।

बाढ़ राहत तैयारियों के प्रमुख बिंदु इस प्रकार रहे:

पॉलिथीन शीट्स: जिले में वर्तमान में 9812 पॉलिथीन शीट्स उपलब्ध हैं, 3500 शीट्स की अधियाचना की गई है।

नावों की व्यवस्था: 13 सरकारी नावें परिचालन योग्य हैं, 37 निजी नाव मालिकों से अनुबंध किया गया है।

राहत शिविर एवं सामुदायिक रसोई: कुल 220 राहत शिविर एवं 220 सामुदायिक रसोई केंद्र चिन्हित किए गए हैं।

स्वास्थ्य सेवाएं: बाढ़ से निपटने हेतु ORS, ARV, ASV, हैलोजन टैब सहित 31 प्रकार की मानव दवाएं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। जिले में कुल 8 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व 74 स्वास्थ्य सेवाएं कार्यरत हैं।

आनुग्रहिक अनुदान: 2748 परिवारों को 7000 रुपये प्रति परिवार की दर से कुल ₹1,92,36,000 की राशि स्वीकृत की गई है।

तटबंध मरम्मती एवं सुरक्षा: जिले में 14 कटाव निरोधक कार्य किए जा रहे हैं। प्रमुख तटबंधों पर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती सुनिश्चित की जा रही है।

पशुधन सुरक्षा: पशु चारा, दवा एवं पशु शिविर की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।

स्कूलों में जागरूकता: ‘सुरक्षित शनिवार’ के अंतर्गत सभी स्कूलों में बच्चों एवं अभिभावकों को आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

SDRF की तैनाती: महोबथना में SDRF भवन स्थित है। SDRF द्वारा बाढ़ पूर्व मॉकड्रिल, पंचायतवार प्रशिक्षण एवं स्थानीय आपदा मित्रों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

विशेष विकास एवं महिला संवाद शिविर:
जिला पदाधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि विशेष विकास शिविर के माध्यम से 22 प्रकार की योजनाओं का संचालन किया जा रहा है, जिसमें 70% से अधिक आवेदन निष्पादित किए जा चुके हैं। महिला संवाद कार्यक्रम के तहत 10 गाड़ियों के माध्यम से प्रतिदिन 20 स्थानों पर महिलाओं से संवाद किया जा रहा है। अब तक लगभग 20,000 आकांक्षाएं प्राप्त हुई हैं और 1.5 लाख से अधिक महिलाओं की भागीदारी रही है।

नगर संवाद के अंतर्गत किशनगंज के 6 वार्डों के 41 मोहल्लों में 110 समस्याओं को सुना गया और समाधान की दिशा में पहल की गई।

माननीय मंत्री मोहम्मद जमा खान ने बैठक के अंत में सभी अधिकारियों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि “जिले में बाढ़ से निपटने की तैयारियां संतोषजनक हैं। जिला प्रशासन द्वारा जो कार्य किए जा रहे हैं, वे सरकार की मंशा के अनुरूप हैं।” उन्होंने कहा कि यदि किसी विभागीय सहयोग की आवश्यकता हो तो वे तत्पर हैं।

उन्होंने सभी अधिकारियों से अपील की है कि “आप सभी बेहतर कार्य कर पूरे बिहार को यह दिखाएं कि किस प्रकार समन्वय और तत्परता से आपदा का प्रभाव कम किया जा सकता है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *