राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, किशनगंज से प्राप्त निदेश के आलोक में 53 – ठाकुरगंज विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत प्रखण्ड ठाकुरगंज में दिनांक 07 जनवरी 2025 से 30 मई 2025 के बीच 18-19 वर्ष आयु वर्ग के मतदाताओं का नाम न्यूनतम जोड़ने वाले बी०एल०ओ० के साथ श्री अहमर अब्दाली, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, 53-ठाकुरगंज वि०स०नि०क्षे० -सह- प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, ठाकुरगंज की अध्यक्षता में प्रखण्ड सभागार में एक समीक्षा बैठक आहूत की गई।
बैठक में मतदान केंद्र संख्या 112 से 302 के बीच के वैसे बी०एल०ओ० ने भाग लिया, जिन्होंने विगत 05 महीनों में 18-19 वर्ष आयु वर्ग के मतदाताओं का नाम या तो बिल्कुल ही नहीं जोड़ा है या मात्र 01 नाम जोड़ा है।
बीडीओ ने उपस्थित सभी बी०एल०ओ० को सख्त हिदायत देते हुए दिनांक 21 जून 2025 तक इस आयु वर्ग के कम से कम 05-05 युवा मतदाताओं का नाम जोड़ने की निर्देश दिया। साथ ही प्रत्येक दिन बी०एल०ओ० ऐप के माध्यम से प्रपत्र 06, 07 एवं 08 का भौतिक जांचोपरांत निष्पादन (डिस्पोज़ल) करने हेतु निर्देशित किया।
श्री अब्दाली ने बताया कि आगामी बिहार विधानसभा निर्वाचन 2025 के आलोक में लगातार बी०एल०ओ० के कार्यों का अनुश्रवण कर विभिन्न सूचकों पर उनके कार्यों की समीक्षा की जा रही है। उन्होंने सभी बी०एल०ओ० से भारत निर्वाचन आयोग के सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब, एक्स एवं व्हाट्सएप से स्वयं को जोड़ने एवं क्षेत्र के मतदाताओं को जोड़ने हेतु भी अनुरोध किया।
इस बैठक में संबंधित बी०एल०ओ० के साथ बी०एल०ओ० के पर्यवेक्षक के रूप में श्री अवधेश कुमार, मो० मुश्ताक आलम, श्री ऋतिक रोशन आदि उपस्थित