• Sat. Sep 13th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

संचालित सभी आधार एजेंसियों के प्रतिनिधियों के साथ समीक्षात्मक बैठक आयोजित।

सारस न्यूज़, राहुल कुमार, किशनगंज।

स्पर्श गुप्ता, भा0प्र0से0, उप विकास आयुक्त, किशनगंज की अध्यक्षता में किशनगंज जिला अन्तर्गत संचालित सभी आधार एजेंसियों के प्रतिनिधियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की गयी। बैठक में सभी प्रतिनिधियों को निदेश दिया गया कि अपने-अपने विभाग के अंदर अधिष्‍ठाापित स्थायी आधार केन्द्रों की समय-समय जांच तथा विभाग द्वारा निर्धारित दर के अनुरूप आधार ऑपरेटरों द्वारा राशि प्राप्त करने का अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण करते हुए जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया। इसके अतिरिक्त बैठक में उपस्थित सभी आधार एजेंसियों के प्रतिनिधियों को यह भी निदेशित किया गया कि आमजनों से शिकायत प्राप्त नहीं हो इसके लिए अपने अधिनस्थ सभी आधार केन्द्रों के ऑपरेटरों को विभागीय मार्गदर्शिका के आलोक में कार्य करने का निदेश दिया गया यह भी बताया गया कि यदि इस संबंध में किसी प्रकार का शिकायत प्राप्त होता है तो आवश्‍यक कार्रवाई संबंधित ऑपरेटर एवं एजेंसी पर की जाएगी। इसके साथ-साथ लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान एवं आवास योजना की प्रगति की समीक्षा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी आवास पर्यवेक्षक तथा सभी प्रखंड समन्वयक, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के साथ समीक्षात्मक बैठक की गयी। समीक्षा के क्रम में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को मुख्यमंत्री आवास योजना- ग्रामीण में विभाग से प्राप्त लक्ष्य का 50 प्रतिशत आवास दिनांक 20.06.2024 तक तथा 30.06.2024 तक 75 प्रतिशत पूर्ण करने, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास सहायता योजना को दिनांक 20.06.2024 तक शतप्रतिशत पूर्ण करने का निदेश दिया गया। लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के प्रगति के समीक्षा के क्रम में निर्मित व्यक्तिगत शौचालय का लंबित जियो टैग को शतप्रतिशत जियो टैग करने, सामुदायिक स्वच्छता परिसर को पूर्ण करने तथा ओ0डी0एफ0 प्लस अन्तर्गत सभी गांव को मॉडल गांव के रूप में दिनांक 30.06.2024 तक घोषित करने हेतु आवश्‍यक कार्रवाई करने का निदेश सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं सभी प्रखंड समन्वयक, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, किशनगंज को दिया गया। उक्त बैठक में श्री प्रद्युम्‍न सिंह यादव, प्रशिक्षु, आई0ए0एस0-सह-प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी, किशनगंज एवं श्री अजमल खुर्शिद, निदेशक, डी0आर0डी0ए0, किशनगंज उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *