सारस न्यूज़, बहादुरगंज, किशनगंज।
बहादुरगंज थाना क्षेत्र के दारुल उलूम चौक के समीप देर रात एक खड़ी लोड ट्रक (RJ14GL1291) को पीछे से आ रही तेज रफ्तार मिनी ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे मिनी ट्रक के चालक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, उप चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही बहादुरगंज थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की सहायता से मृतक चालक के शव को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल किशनगंज भेजा गया, जबकि घायल उप चालक को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरगंज ले जाया गया। पुलिस ने दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया है।

मृतक ट्रक चालक की पहचान नसर (उम्र 20 वर्ष), पिता तौहीद आलम, निवासी मदनपुर, अररिया के रूप में हुई है। घायल उप चालक रजाबूल हक, पिता अबरारूल हक, निवासी मदनपुर, अररिया बताया गया है। घायल उप चालक ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि वे ट्रक को लेकर बालू लोड करने अररिया से ठाकुरगंज जा रहे थे। रास्ते में नसर ने वाहन चलाने की इच्छा जताई और कुछ दूरी पर वाहन को संभाला, लेकिन तेज रफ्तार के कारण वाहन अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे खड़ी लोड ट्रक से जा टकराया। नसर की मौके पर ही मौत हो गई।
यह सड़क दुर्घटना बहादुरगंज-ठाकुरगंज मुख्य मार्ग (एनएच 327 ई) पर हुई, जहां राजस्थानी ढाबा के सामने अक्सर बड़े वाहन बेतरतीब तरीके से खड़े रहते हैं, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। पुलिस प्रशासन ने कई बार ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ अभियान चलाकर चालान काटे हैं, लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है। घटना की सूचना मिलने के बाद मृतक नसर के परिवार में कोहराम मच गया है, और गांव में शोक का माहौल छा गया है।