सारस न्यूज, किशनगंज।
राष्ट्रीय मात्स्यिकी विकास बोर्ड हैदराबाद द्वारा मात्स्यिकी महाविद्यालय किशनगंज में सजावटी मछलियों के प्रजनन एवं पालन पर तीन दिवसीय किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के अधिष्ठाता डाॅ॰ चंद्रहास ने किया।

उन्होने अपने संबोधन से सभी आगंतुको किसानों को सजावटी मछलियों के महत्व के बारे मे जानकारी देते हुए अलंकारिक मछलियों के व्यवसाय के अवसर के बारे में जानकारी दी। उन्होने सभी किसान एवं व्यापारियों को सजावटी मछलियों के पालन एवं उनके प्रजनन के द्वारा अपनी आर्थिक स्थिति बढ़ाने को प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम का समापन समारोह भी मात्स्यिकी महाविद्यालय, के अधिष्ठाता डाॅ॰ चन्द्रहास के द्वारा किया गया जिसमें उन्होने प्रशिक्षित किसानों से सजावटी मछलियों के पालने एवं इससे लाभ उठाने की बात कही और सीखें हुए ज्ञान को अमल में लाने की अपील की। इसके साथ ही उन्होने सजावटी मछली के साथ-साथ जो भी बाजार में इसके साथ बिकने वाले चीजों पर भी जोड़ दिया एवं महाविद्यालय के सभी प्राध्यापको के कार्यो की इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सराहना भी की।कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु कार्यक्रम के आयोजन सचिव डाॅ॰ संगीता कुमारी, एक्वाकल्चर के विभागाध्यक्ष डाॅ॰ नरेश राज कीर, सह- प्राध्यापक डाॅ॰ अभेद पाण्डे, डाॅ॰ अभिमान, राजेश कुमार, भारतेन्दु विमल एवं विवेक कुमार की भूमिका अहम रही।