राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज बस स्टैंड स्थित आश्रय स्थल में नगर परिषद के स्वच्छता पदाधिकारी स्वरूपम राज के अध्यक्षता में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। पौधारोपण कार्यक्रम में कई फलदार एवं छायादार पौधे लगाए गए। इस अवसर पर स्वच्छता पदाधिकारी स्वरूपम राज ने जनजीवन हरियाली को लेकर जिले वासियों से अपील करते हुए कहा कि अपने आस-पास ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाए ताकि आने वाला भविष्य सुरक्षित रह सके।