बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों दुर्घटनाओं में बढ़ोतरी देखने को मिली है। इसके बावजूद, लोग ट्रैफिक नियमों की अनदेखी कर वाहनों का संचालन कर रहे हैं। इसी क्रम में, एलआरपी चौक के समीप नव निर्मित फ्लाईओवर के नीचे बने नाले में मक्का लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक का चक्का नाले में फंस गया था, जिसके चलते यह हादसा हुआ।
हालांकि, ट्रक चालक ने घटना को देखते हुए ट्रक से कूदकर अपनी जान बचा ली। घटना के तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर बहादुरगंज पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है।
सारस न्यूज़, बहादुरगंज, किशनगंज।
बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों दुर्घटनाओं में बढ़ोतरी देखने को मिली है। इसके बावजूद, लोग ट्रैफिक नियमों की अनदेखी कर वाहनों का संचालन कर रहे हैं। इसी क्रम में, एलआरपी चौक के समीप नव निर्मित फ्लाईओवर के नीचे बने नाले में मक्का लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक का चक्का नाले में फंस गया था, जिसके चलते यह हादसा हुआ।
हालांकि, ट्रक चालक ने घटना को देखते हुए ट्रक से कूदकर अपनी जान बचा ली। घटना के तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर बहादुरगंज पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है।
Leave a Reply